जेडीयू की अमित शाह से बड़ी मांग ,क्या स्वामी सहजानंद सरस्वती एवं पंडित कार्यानंद शर्मा जैसे विभूतियोंको राष्ट्रीय सम्मान देंगे ?क्या है रणनीति ?
NBL PATNI : पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की महाजुटान के बाद पहली बार बीजेपी के बड़े नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं। 10 महीने में ये उनका 5वां बिहार दौरा है। मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय में उनकी जनसभा है। वो ललन सिंह के गढ़ में दहाड़ेंगे. इधर, जेडीयू ने अमित शाह के आने से ठीक पहले बड़ी डिमांड कर दी है.
स्वामी सहजानंद सरस्वती एवं पंडित कार्यानंद शर्मा जैसे विभूतियोंको राष्ट्रीय सम्मान देंगे ?
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से बड़ी डिमांड की है. उन्होंने कहा कि लखीसराय की पवित्र भूमि स्वामी सहजानंद सरस्वती एवं पंडित कार्यानंद शर्मा जैसे विभूतियों के किसान आंदोलन की उर्वरा भूमि रही है. क्या अमित शाह इन विभूतियों को राष्ट्रीय सम्मान देंगे ? नीरज कुमार इतना भर से ही नहीं रूके अमित शाह से रेलवे द्वारा बड़हिया स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं किए जाने को लेकर भी घेरा है
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने पूछा,'' रेलवे राजनीतिक कोविड से कब मुक्त होगा? बड़हिया में कोविड के पहले बहुत बड़े पैमाने पर गाड़ी रुकती थीं, अब नहीं रुकती है. टाटा-थावे एक्स०, टाटा-कटिहार एक्स०, न्यू फरक्का एक्स०, सियालदह बलिया एक्स०, भागलपुर–लोकमान्य तिलक सुपर फा०. आंदोलन भी हुआ, नतीजा सिफर घोषणा करें रुकेगी या न