बिहार में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर जानलेवा हमला---जानिए कौन ,कौन है आरोपित ?

बिहार में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर जानलेवा हमला---जानिए कौन ,कौन है आरोपित ?
बिहार में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर जानलेवा हमला---जानिए कौन ,कौन है आरोपित ?

NBL PATNA :  बिहार में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा एमएलए रश्मि वर्मा की ओर से हमले को लेकर शिकारपुर थाने में आवेदन दिया गया है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि टीपी वर्मा कॉलेज कर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार कर जानलेवा हमला किया गया है. विधायक की ओर से दिए आवेदन में कॉलेज कर्मी सुजीत कुमार वर्मा, अनूप तिवारी, सुनील कुमार वर्मा, संजय चौधरी, दिव्या एवं प्रियंका कुमारी को आरोपित बनाया गया है. 

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि विधायक के आवेदन पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. दरअसल, रश्मि वर्मा और टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. विधायक का आरोप है कि टीपी वर्मा कॉलेज में कुव्यवस्था है. यहां बीएड कर रहे छात्रो से अंक पत्र से लेकर फॉर्म भरने, प्रैक्टिकल आदि के नाम पर अवैध वसूली की जाती है.

उन्होंने कहा है कि इन्हीं शिकायतों को लेकर जब वह कॉलेज परिसर में गई उसी समय कॉलेज कर्मियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, जिस कॉलेज के विवाद से जुड़ा यह मामला है उसका भूदाता परिवार रश्मि वर्मा का परिवार ही है. इसी को लेकर रश्मि वर्मा और कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के बीच विवाद है. रश्मि वर्मा का आरोप है कि कॉलेज कर्मियों द्वारा अनियमितता बरती जाती है.

वहीं कॉलेज कर्मियों द्वारा भी रश्मि वर्मा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पिछले दिनों ही इसे लेकर थाने में विधायक के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. अब रश्मि वर्मा ने अपने पर जानलेवा हमला की शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में कहा गया है कि विधायक कालेज में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रही हैं. अपने प्रतिनिधि के माध्यम से रंगदारी की मांग कर रही हैं