आरा : मुहर्रम में शांति के लिए डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, विधि-व्यवस्था के लेकर 12 सौ पुलिसकर्मी तैनात...

आरा : मुहर्रम में शांति के लिए डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, विधि-व्यवस्था के लेकर 12 सौ पुलिसकर्मी तैनात...

आरा : भोजपुर में मुहर्रम के अवसर पर गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसे लेकर जिले भर में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया गया है। सौहार्द बिगाड़ने के संदेह में 15 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। इधर, डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार की ओर से जिले में घूम-घूमकर स्थिति का जायजा लिया गया। इस क्रम में दोनों अधिकारी शुक्रवार को जगदीशपुर पहुंचे। वहां दोनों अधिकारियों की देखरेख में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी चिह्नित जुलूस और अन्य संभावित जगहों पर संयुक्त आदेश के अनुसार पदाधिकारी, पुलिस बल, पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इसके तहत जिले भर में बाहर से मिले विशेष सशस्त्र बल, जिला बल, होमगार्ड और चौकीदार सहित 1200 से ज्यादा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। हर महत्वपूर्ण स्थल पर सीनियर पदाधिकारी स्वयं भ्रमणशील रहेंगे। सुबह की गस्ती भी चुस्त-दुरुस्त रहेगी।

उन्होंने कहा कि गड़बड़ी के संदेह में करीब 10 हजार लोगों पर 107 और पांच हजार से ज्यादा लोगों पर बंध पत्र की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही एसपी ने सभी भोजपुर वासियों से अनुरोध किया है कि पर्व के समय शांति का माहौल बना पर्व संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति या अफवाह की स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ, एसपी और डीएम से भी संपर्क करें। पुलिस हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि असामाजिक और अपराधी तत्वों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि पब्लिक कंट्रोल रूम, थानाध्यक्ष, डीएसपी और एसपी के फोन पर किसी भी समय संपर्क कर कोई शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विशेष सूचना सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से भी भेज सकते हैं।