पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह...
पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का फाइनल मुकाबला जिला स्कूल के इतिहासिक खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला गया।
फाइनल मुकाबला मिडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूणिया) बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच खेला गया। मिडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूणिया) ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 92 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें छोटू ने 11 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 27 रन, शादाब अली ने 17 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 21 रन एवं नितेश ने 24 गेंदों में 1 चौके की 18 रन का योगदान दिया। पनोरमा स्पोर्ट्स सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 24/11/2023 को होगा।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " को सभी खेल प्रेमियों ने बेहतरीन आयोजन कराने के लिए साधुवाद दिया। बेहद रोमांचक मुकाबले में मिडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूणिया) ने अकाउंटेंट इलेवन को 5 रन से हराकर आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना। रिकॉर्ड 56 दिनों से चल रहे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का आज समापन हो गया।
अकाउंटेंट इलेवन ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन कृष्णा ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट, राकेश ने 3 ओवर 4 गेंदों में 15 रन देकर 2 विकेट एवं गौरव ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट प्राप्त।
93 रनों का पीछा करते हुए अकाउंटेंट इलेवन ने 18 ओवर 1 गेंद में आल आउट होकर 87 रन ही बना पाई। बेहद रोमांचक मुकाबले में मिडिया इलेवन ( प्रेस क्लब पूणिया) ने यह मुकाबला 5 रन से जीत कर आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बना। अकाउंटेंट इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रभात ने 34 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 24 रन, मोकेश ने 11 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 13 रन एवं गौरव ने 21 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 रन का योगदान दिया।
मिडिया इलेवन ( प्रेस क्लब पूणिया) की ओर से नितेश ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, राजन यादव ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।
मैच के अंपायर बिमल मुकेश एवं एस एस प्रसाद पिंटू स्कोरर प्रिंस पटेल और उद्घोषक की भूमिका निभा रहे हैं मो जाहीद आलम।
फाइनल मुकाबला के अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार ,वेदांत, शिवम् ,हर्ष कुमार , सैयद जब्बार हुसैन, मो मंजर मोहशिम एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।
दिनांक 24/11/2023 को पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में आयोजित बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट एवं आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी विजेता क्लबों एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ - साथ अंपायर, निणार्यक एवं वरिष्ठ सदस्य और सहयोग करने वाले खेल प्रेमी गण को सम्मानित किया जाएगा।