बिहार सरकार ने डोमिसाइन नीति को खत्म करने का फैसला लिया है ,जानिए क्या है नया नियम ?
NBL PATNA : दो दिन पहले नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक में बिहार में होनेवाले 1.70 लाख शिक्षक नियुक्ति के लिए होनेवाले बीपीएससी परीक्षा से डोमिसाइन नीति को खत्म करने का फैसला लिया है। जिसके बाद देश के किसी भी राज्य से लोग आवेदन कर सकते हैं। एक तरफ राज्य सरकार अपने फैसले के ऐतिहासिक मान रही है। वहीं दो दिन में पूरे बिहार से इसके विरोध में आवाजें उठने लगी है। न सिर्फ विपक्ष और शिक्षक संघ इसे बिहारी प्रतिभाओं के साथ अन्याय बता रहे हैं। वहीं महागठबंधन में शामिल पार्टियां भी नीतीश सरकार के फैसले को गलत बता रहे हैं।
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि शिक्षक बहाली की चल रही प्रक्रिया के बीच अचानक डोमिसाइल नीति को हटा देना बेहद अप्रत्याशित और अनुचित है। इससे बिहार के छात्रों का हक मारा जाएगा और पहले से ही आक्रोशित शिक्षक संगठनों और अभ्यर्थियों का आक्रोश और भड़केगा।