आरा : छात्रा पर लाठी चलाने वाले थानाध्यक्ष को एसपी ने हटाया...
आरा : सीनेट की बैठक का विरोध जता रहे छात्र संगठन अभाविप से जुड़ी छात्राओं पर भी पुलिस ने लाठियां चलायी है। इसमें कई छात्राओं को चोट आई है। इधर, छात्राओं पर लाठी चार्ज के मामले को एसपी प्रमोद कुमार ने गंभीरता से लिया है। छात्रा पर लाठी चार्ज का वीडियो वायरल होने पर एसपी प्रमोद कुमार ने उदवंतनगर थानेदार अवधेश कुमार पर एक्शन लिया है।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया है। साथ ही निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई के लिए शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र के पास अनुशंसा भेजी गई है। आगे डीआइजी के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, वहां पर अभी किसी नए थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं की गई है।
एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर यूनिवर्सिटी में पुलिस बल को तैनात किया गया था। छात्रों द्वारा गेट तोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा हल्के बल प्रयोग के क्रम में एक दो छात्रों को चोट आई। इसी बीच उदवंतनगर थाना प्रभारी एक वीडियो में छात्रा पर लाठी बरसाते दिखे थे।
दरअसल, आरा में सीनेट के विरोध के दौरान पुलिस का हिटलर रवैया देखने को मिला। सीनेट के विरोध के दौरान छात्र और पुलिस के बीच धक्का मुक्की का माहौल बन गया। जिसके बाद छात्रों की ओर से मोबिल फेंका गया। इसपर उदवंतनगर के थाना प्रभारी आग बबूला हो गए थे।
वहीं जब पुलिस की ओर से छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया तो पुलिस ने यह भी नहीं देखा वह छात्र है या छात्रा। पुलिस बिना देखे ही लाठियां भांजती रही। इसी बीच उदवंतनगर के थाना प्रभारी ने एक लड़की पर भी लाठियां बरसा दी। वो भी एक महिला सिपाही के रहते हुए।
बता दें कि शनिवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग भवन में सीनेट की बैठक हो रही थी। सीनेट बैठक में बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होने पहुंचे थे। कई छात्र संगठन इस बैठक का विरोध कर रहे थे। छात्र संगठनों के कुछ नेता विवि के अंदर घुसना चाहते थे।
इस दौरान पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया और बैठक का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। और दौड़ा-दौड़ाकर छात्रों को पुलिस ने पीटा।
लाठी चार्ज में कुछ छात्रों को गंभीर चोट भी आई है। लाठीचार्ज के बाद छात्र भागने लगे और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को चोट आई है।
छात्र राजद के विवि अध्यक्ष सत्यजीत राज ने बताया कि वे लोग छात्राओं को कन्या उत्थान राशि देने, विवि का नोडल सेंटर स्थापित करने, स्नातक व स्नातकोत्तर के मूल प्रमाणपत्र को 12 दिनों के अंदर निर्गत करने की मांग कर रहे थे।