आगामी विधानसभा के चुनावी रण में निषाद समाज अपनी शर्त पर अपना अधिकार पाएगा...

आगामी विधानसभा के चुनावी रण में निषाद समाज अपनी शर्त पर अपना अधिकार पाएगा...

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश साहनी ने निषाद संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज खगड़िया के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान " अपने समाज से अपील की की सब निषाद समाज अपनी सरकार बनाएगा, और अपने शर्त पर अपना अधिकार पाएगा।

श्री साहनी हर जिले में रुककर रात्रि विश्राम के दौरान पार्टी के हर ज़िला पदाधिकारी से मिलकर, हर बुत स्तर पर मतदाताओं को जागरूक कर अपने ताकत के बलबूते सरकार बनाने में अपनी हिस्सेदारी और निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की लड़ाई में सहभागिता एवम एकजुटता के संकल्प को और बुलंद कर रहे है।

आज एनडीए के विरुद्ध एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं, एनडीए ने निषाद समाज को सौ साल पीछे धकेल दिया है, जात पात की राजनीति करने वाले एनडीए को पूरे बिहार की जनता मिलकर सत्ता से बाहर करेगी।

 विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

वीआईपी प्रमुख ने आज खगड़िया में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाभारत का एकलव्य बनना उन्हें मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि अगर वे धनुर्धर बनें हैं तो लक्ष्य भी साधेंगे। 

 उन्होंने एनडीए पर पूरे अतिपिछड़ा समाज के लोगों के दुर्दशा की स्थिति में धेकलेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के नाम पर वोट लेकर सत्तासुख भोगने वाले आज निषाद समाज की सुध नहीं ले रहे है। 

उन्होंने यह भी कहा कि महाभारत का एकलव्य बनना उन्हें मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि अगर वे धनुर्धर बनें हैं तो लक्ष्य भी साधेंगे। उन्होंने मतदाताओं से भी एकलव्य नहीं बनने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर समर्पण भाव से धनुर्धारी बनें तो किसी गुरु को अंगूठा काटकर देने की जरूरत नहीं। 

उन्होंने मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा कि इस चुनाव में एकलव्य नहीं अर्जुन बनने की जरूरत है जिससे निषादों की हित करने वालों के लिए सत्ता पर लक्ष्य साधा जाए।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपने बलबूते सरकार बनाओ और अधिकार पाओ का संकल्प दिलाया।