आरा : डीजे संचालक की हत्या पर बवाल, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा...
आरा : आरा में शनिवार की सुबह (11 मई) को एक डीजे संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभा डुमरा गांव की है. बताया जाता है कि डीजे संचालक की हत्या के बाद उसके शव को कुछ दूर तक घसीटते हुए लाकर बैगन के खेत में फेका गया है. जिस कारण खेत में कहीं-कहीं खून के धब्बे और उसके टूटे बाल भी पाए गए हैं.
घटना को लेकर गांव और आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरा एएसपी परिचय कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. युवक गांव में ही अपने दोस्त मोनू के घर बरही पार्टी में गया था, वहां भी पुलिस जाकर ने उनके भी परिजनों से पूछताछ की.
वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्त सोनू कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-सिन्हा मार्ग पर शोभी डुमरा गांव के पास टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा.
पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव वार्ड नंबर 12 निवासी हरेंद्र सिंह का 28 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है. वह गौसगंज में मुर्गे की दुकान चलाता था और डीजे संचालक भी था.
मृतक की मां लीलावती देवी ने बताया कि वह गांव में ही अपने दोस्त सोनू कुमार के लड़के के बरही पार्टी में अपना डीजे लेकर गया था और रात भर-भर वापस नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों ने जब हो-हल्ला किया तब जाकर परिजनों की इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मृतक की मां लीलावती देवी ने अपने बेटे नीरज कुमार से किसी से दुश्मनी की बात से साफ इंकार किया है.
इस मामले में आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शोभी डुमरा गांव निवासी हरेन्द्र सिंह के पुत्र नीरज कुमार की हत्या हुई है. हत्या की जांच को लेकर पटना से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है जो आ रही है. एएसपी ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी हार्ड वस्तु से मारा गया है और इसके गले पर भी निशान पाया गया है.
उन्होंने ये भी कहा, "हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पता चला है कि मृतक मध्य रात्रि करीब 3 बजे तक अपने दोस्त के घर पर कुछ युवकों के साथ पार्टी कर रहा था. ऐसा लगता है कि पार्टी में खाने-पीने के दौरान ही कुछ विवाद हुआ है. जिसके कारण इसकी हत्या की गई है."