आरा में दिनदहाड़े 2 लाख रुपये छीन ले गए झपट्टामार, पुलिस कर रही तलाश...

आरा में दिनदहाड़े 2 लाख रुपये छीन ले गए झपट्टामार, पुलिस कर रही तलाश...

आरा : जिले के आरा शहर मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए झपट्टा मार गिरोह ने करीब दो लाख रुपये छीन लिए। ये वारदात आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के समाहरणालय के पिछले गेट पर शुक्रवार की शाम को हुई। जानकारी के अनुसार पीड़ित सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के शत्रुघ्न शर्मा हैं। वह सहार प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय में आदेश पाल के पद पर थे और वर्ष 2021 में रिटायर हुए थे।

शत्रुध्न शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी पत्नी लीलावती और भतीजे कुंदन के साथ कार से आरा शहर के कतिरा स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे। वहां से उन्होंने 1 लाख 85 हजार रुपयों की निकासी की। झोले में पहले से 6500 रुपये रखे हुए थे। इसके बाद वो अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए अपनी पत्नी लीलावती देवी और भतीजा कुंदन के साथ कार से ट्रेजरी ऑफिस जा रहे थे।

समाहरणालय के पिछले गेट पर कार रोकी गई और पहले उनकी पत्नी उतरीं। तभी उन्होंने पैसे का झोला उनके हाथों में पकड़ा दिया और वह कार से उतर रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो झपट्टामारों ने उनकी पत्नी के हाथों से पैसा भरा झोला छीन लिया और भाग निकले। उन्होंने बताया कि उस झोले में कुल 1,91,500 रुपये थे। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।