आरा : 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार...
आरा : भोजपुर पुलिस ने लूटकांड में वांछित एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वांछित की गिरफ्तारी जगदीशपुर थाना के कौंरा गांव के समीप से हो सकी। गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार है, जिसके ऊपर भोजपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव का निवासी है। पूर्व में पुलिस कस्टडी से फरार हाे चुका था।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नीतीश कुमार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपा हुआ है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
थानाध्यक्ष जगदीशपुर और डीआईयू टीम के साथ शस्त्र बलों को शामिल किया गया। गठित टीम ने कौरा गांव में NH 319 के पास छापेमारी की। जहां से पुलिस अभिरक्षा से फरार जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अपराधी पर जगदीपुर थाना में तीन एवं आरा टाउन थाना में एक केस पूर्व से दर्ज है।इसमें अधिकांश मामला लूट कांड से संबंधित है। 15 अप्रैल 2023 को पकड़ा गया अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। जिसे लेकर टाउन थाना में केस हुआ था। उसके बाद से ही पुलिस उसे दबोचने के प्रयास में लगी हुई थी।
संदेश थाना क्षेत्र में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार...
संदेश थाना के संदेश चौक के पास पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्तौल व गोली के साथ एक बदमाश को रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़ा गया बदमाश रंजन कुमार संदेश के अहपुरा गांव का निवासी है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश तिर्थकौल गांव के पास हथियार लेकर घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की। टीम ने घेराबंदी कर रंजन कुमार को संदेश चाैक के पास से एक देसी पिस्तौल व तीन गोली के साथ धर दबोचा।