आरा : लूटपाट कर भाग रहे लुटेरों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल...
आरा : पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर हसन बाजार हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार हथियार बंद लुटेरों की बाइक अचानक कुत्ता के सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में बाइक सवार एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य लुटेरे आंशिक रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मृतक 20 वर्षीय उपेंद्र यादव रोहतास जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के लोहरडीह गांव निवासी रविंद्र सिंह उर्फ मुखिया का पुत्र है। बिक्रमगंज व रोहतास थाना में पहले से लूटपाट व चोरी का केस है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। भोजपुर पुलिस बिक्रमगंज के अफसरों से संपर्क कर सभी अपराधियों की हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है।
इधर, मृतक के पिता रविंद्र सिंह उर्फ मुखिया ने बताया कि उपेन्द्र शुक्रवार की रात बिना कुछ बोले घर से दोस्तों के साथ निकला था। इस बीच हसन बाजार ओपी अंतर्गत हसन बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद हसन बाजार ओपी पुलिस द्वारा मृतक के स्वजनों को सूचना दी गई। सूचना पर स्वजन हसन बाजार ओपी पहुंचे।
इधर, पुलिस के अनुसार उपेंद्र सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भोजपुर और रोहतास जिले के सीमावर्ती इलाके से एक पिकअप वाहन के चालक व खलासी का मोबाइल व कुछ नकदी हथियार के बल पर लूट कर भाग रहे थे।
भागने के दौरान ही हसन बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप उनकी बाइक अचानक कुत्ता के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे उपेन्द्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बाइक पर पीछे बैठे उसके तीन अन्य लुटेरे साथी आंशिक रूप से जख्मी हो गए।
इसके बाद पीरो एवं हसन बाजार ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लुटेरों के पास से दो अवैध हथियार एवं छीना गया मोबाइल व पैसे भी बरामद किया गया है। इस दाैरान पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने भी पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की।
दूसरी ओर बिक्रमगंज डीएसपी ने भी पीरो पहुंचकर पकड़े गए बदमाशों से गहन पूछताछ कर तफ्तीश की। पकड़े गए उसके तीन लुटेरे अन्य साथी कुछ दिन पूर्व पूर्व रोहतास जिले में लूटपपाट की घटना को अंजाम दिए थे। इधर, पीरो डीएसपी राहुल सिंह के अनुसार, मृतक व पकड़े गए बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ चल रही है।
मृतक उपेन्द्र अपने दो भाइयों में छोटा था। मृतक के परिवार मे मां उषा देवी एवं बड़ा भाई उपेंद्र सिंह है। इस घटना के बाद मृतक की मां उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।