पत्रकार की हत्या पर वीआईपी ने शोक प्रकट किया.. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार के अररिया के रानीगंज में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर वीआईपी ने शोक प्रकट किया है।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या से पूरा वीआईपी परिवार मर्माहत है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले की जांच करवा कर जल्द दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि विमल मिलनसार , सामाजिक और निर्भीक पत्रकार थे, उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है
आपको जानकारी होगा की मुकेश सहनी लगातार संकल्प यात्रा के जरिए सभी जगहों पर जा रहे है ,सभी निषाद समाज को वोट नहीं बेचने के लिए अपील कर रहे है साथ ही आपको मालूम होगा की मुकेश साहनी जहां भी जाते है अपने अभिवादन में सभी लोगों गंगा जल देकर कसम खिला रहे है और सभी को बोल रहे है की आपलोग अपने समाज का वोट बिकने नहीं देंगे ,साथ ही जो लोग हमें आरक्षण देंगे उसको हम वोट देंगे ।