सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने की बाढ़ की समाधान की मांग, महानंदा के किनारे बसे गांव हर साल आते है बाढ़ की चपेट में...
पटना : कटिहार के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने लोकसभा में चल रहे शीत कालीन सत्र के दौरान जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्थाई समाधान की मांग की।
सांसद ने कहा कि बिहार राज्य अंतर्गत हमारे संसदीय क्षेत्र में हर साल महानंदा नदी जब जुलाई-अगस्त माह के प्रारंभ में उफान पर आती है तो कटिहार जिले के कदवा, बलराम पुर, बारसोई, प्राणपुर, आजमगढ़ और अहमदाबाद प्रखंड क्षेत्रों में महानंदा नदी के किनारे बसे गांव हर साल भयंकर बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं।
सांसद ने कहा कि अगस्त एवं सितंबर महीने में गंगा, कोसी, बरांडी, कारी कोसी नदी एवं महानंदा नदी से कुर्सेला प्रखंड, समेली प्रखंड, बरारी प्रखंड, मनिहारी प्रखंड एवं अहमदाबाद प्रखंड के बाढ़ से हजारों की संख्या में गाँव की आबादी प्रभावित होती है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्थाई समाधान की मांग करते हुए सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार से मांग किया कि मंत्रालय द्वारा एक कमेटी बनाकर मेरे संसदीय क्षेत्र, कटिहार में भेजा जाए और गंगा, कोसी, महानंदा नदी से हर साल आने वाली बाढ़ कटाव एवं विस्थापितों के पुनर्वास से संबंधित ठोस सुरक्षा योजना बनाई जाए, जिससे कटिहार जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थाई समाधान हो सके और कटिहार का चौमुखी विकास हो सके।