बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3,445 अभ्यर्थियों का हुआ चयन...

बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3,445 अभ्यर्थियों का हुआ चयन...

पटना : केन्द्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार राज्य में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 'मद्य निषेध सिपाही' पद की 689 रिक्तियों के लिए परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 3,445 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

सभी उम्मीदवार जो मद्य निषेध सिपाही भर्ती पद के परीक्षा में उपस्थित हुए थे। वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 14 मई को किया गया था। इनमें कुल 2 लाख 69 हज़ार 370 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

अयोग्य घोषित किया गया है...

आयोग की ओर से 207 अभ्यर्थियों को कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है। वहीं, 13,276 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को गलत सूचना अंकित करने के कारण अभ्यर्थीता रद्द की गयी। 2,55,887 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

अगले चरण में अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) यथा दौड़, गोला फेंक तथा ऊंची कूद आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी।

मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तीनों स्पर्धा यानी दौर, ऊंची कूद और गोला फेंक में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी।