बेरोजगारी और महंगाई जैसे बुनियादी मुद्दों से हटाया जा रहा आमलोगों का ध्यान : बशिष्ठ नारायण सिंह
पटना : राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य एवं बिहार जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने आज जदयू मुख्यालय में विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान विधानपार्षद संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी’’, रविन्द्र सिंह, नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0. अमरदीप, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल समेत कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रेस के लोगो से बातचीत करते हुए बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आज देश की राजनीति कठिन दौर से गुजर रही है। जनसरोकार की बातें गौण हो रही हैं। बेरोजगारी और महंगाई जैसे बुनियादी मुद्दों से आमलोगों का ध्यान हटाया जा रहा है। विकराल रूप ले चुकीं इन समस्याओं को छोड़कर केन्द्र में बैठी सरकार भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही है। लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया भी आज संकट में है।
बशिष्ठ नारायण सिंह ने आगे कहा कि आज देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो समस्याओं को समझे और उसे दूर करने का विजन उसके पास हो। जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और उदारता रखता हो। मौजूदा समय में ये सारी खूबियां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दिखती हैं। विपक्षी एकता की जिस मुहिम में वे लगे हैं, उसी से देश को नई राह मिलेगी और बिहार एक और सम्पूर्ण क्रांति का अगुआ बनेगा।