आरा : भोजपुर एसपी का बड़ा एक्शन, 16 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, इस मामले में की कार्रवाई...

आरा : भोजपुर एसपी का बड़ा एक्शन, 16 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, इस मामले में की कार्रवाई...

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के मंगल पांडेय पथ एसपी कोठी के सामने दो दुकान के चोरी मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य में लापरवाही को लेकर ड्यूटी पर तैनात 16 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। जिसमें नवादा थाना की रात में तैनात गश्ती में कार्यरत पदाधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मी, क्रॉस मोबाइल के चार जवान और एसपी कोठी में तैनात चार संतरी को निलंबित किया गया है।

बता दे की नवादा थाना क्षेत्र के एसपी कोठी रोड स्थित दो दुकानों में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने शटर काटकर नकदी, कपड़ा और मोबाइल समेत करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। दोनों दुकानें एसपी कोठी के ठीक बगल में है। इसके बावजूद किसी को भनक तक नहीं लगी। इसे लेकर संबंधित थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमेरे को भी खंगाला जा रहा है।

इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और लापरवाही को लेकर ड्यूटी पर तैनात 16 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। शहर के आंनद नगर निवासी अमित सिंह का मोबाइल दुकान ठीक एसपी आवास के सामने है। अमित सिंह रोज की तरह शनिवार को दुकान बंदकर घर चले गए थे। इस बीच देर रात में चोर आ धमके और शटर तोड़कर आठ मोबाइल,11 हजार नकद, पांच स्मार्टवॉच, पांच एयर बड एवं 12 नेकबैड समेत दो लाख रुपये मूल्य की चुराकर चंपत हो गए।

इसी तरह महाराणा प्रताप नगर निवासी रितेश चौरसिया का भी ठीक एएसपी आवास के सामने रेडिमेड कपड़े की दुकान है। इस दुकान से भी अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर 12 हजार रुपये नकद एवं करीब 30 हजार रुपये का कपड़ा चुरा लिया है। रविवार की सुबह पीड़ित दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद इसकी सूचना नवादा थाना को दी गई।

सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। दुकानदार रितेश चौरसिया ने बताया कि रात नौ बजे उन्होंने दुकान बंद किया था। सुबह आठ बजे उन्हें घटना की जानकारी हुई। उनके दुकान से 53 पीस लोवर, जैकेट, 42 पीस जींस एवं 15 पीस स्वेटर की चोरी की गई है।

पड़ोस में हुई चोरी की इस घटना को एसपी प्रमाेद कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है। करीब 16 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। चोरी की घटना में एसपी के स्तर यह बड़ा एक्शन माना जा हा है। संतरी से कारण पृच्छा भी किया गया। लेकिन, संतोषजनक जवाब नहीं दिए।