मैंने भी दिया था इस्तीफा ,नीतीश जी तेजस्वी से ले इस्तीफा , अपनी नीति को भूल गए है नीतीश -- जितन राम मांझी .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA :बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब ‘हम’ संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।हम’ संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा है कि नैतिकता का तकाजा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। जीतन राम मांझी ने पुराने दिनों की याद को ताजा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरा इस्तीफा ले लिया था लेकिन आज वही मुख्यमंत्री हैं लिहाजा चार्जशीटेट डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा लेना चाहिए।
जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि पिछली मर्तबा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन से नाता तोड़ा था। अगर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर मुख्यमंत्री कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री को डिप्टी सीएम से इस्तीफा मांगना चाहिए।
जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि मुझे महागठबंधन से बाहर किया गया लेकिन हमने मर्ज नहीं किया। वहीं, लालू प्रसाद के दोनों लाल यानी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा आने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अच्छी बात है, ये सब बनाकर रखना चाहिए।