आरा : JDU MLC राधाचरण सेठ के ठिकानों पर ED की छापेमारी...

आरा : JDU MLC राधाचरण सेठ के ठिकानों पर ED की छापेमारी...

आरा : विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बुधवार को होने वाली बैठक के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी बिहार पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पटना और आरा में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ राधाचरण सेठ के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी टीम एमएलसी के नए फार्म हाउस समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उनपर बालू घाट के ठेकों में करोड़ों की हेराफेरी एवं टैक्स चोरी के आरोप हैं। इससे पहले ईडी ने राधाचरण सेठ एवं उनके बेटे से पूछताछ की थी।

जानकारी के मुताबिक जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के पटना और आरा के ठिकानों पर ईडी की बुधवार को फिर से छापेमारी हुई। कुछ दिनों पहले ही उनसे जांच एजेंसी ने पूछताछ की है। अभी तक मिली सूचना के अनुसार एमएलसी के आरा में चार और पटना में दो ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

वैसे तो ईडी ने जेडीयू एमएलसी पर पहले से ही शिकंजा कसा हुआ है। मगर बुधवार को दिल्ली में इंडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी की अहम बैठक हो रही है, इस बीच विपक्षी पार्टी के नेता के यहां छापेमारी से राजनीति गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर सियासत तेज हो सकती है।

जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के खिलाफ बालू के अवैध खनन से होने वाली कमाई के खिलाफ जांच के लिए ईडी ने केस दर्ज किया था। जांच एजेंसी ने 5 जून को उनके 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी। करीब 15 दिन पहले उन्होंने समन भेजकर राधाचरण सेठ को पूछताछ के लिए बुलाया गया। ईडी अधिकारियों ने जेडीयू एमएलसी से दो दिन तक करीब 17 घंटे सवाल-जवाब किए। इसके बाद बेटे कन्हैया कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।