आरा में गोलियों से भूनकर किसान की हत्या, पुलिस एनकाउंटर में पटना के अपराधी को लगी गोली...
आरा : भोजपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान बिरंटन रजक (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। बिरंटन को सिर, पैर, पेट में गोली लगी थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे, तभी पुलिस पीछा करने लगी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव का है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस टीम घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी तो तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें एक आरोपी को पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
एसपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान आलोक बाबा के रूप में की गई। आलोक नौबतपुर का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है। अपराधियों की ओर से करीब दस राउंड एवं पुलिस की ओर से करीब सात-आठ राउंड फायरिंग की सूचना है। घटनास्थल से पांच खोखा मिला है। इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान फेंका गया पिस्टल नहर से बरामद कर लिया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा कि बकरी गांव में दो गुटों में कई दिनों से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा था। इस बीच गुरुवार को अचानक एक दर्जनों लोग हथियार व लाठी डंडे लेकर दूसरे गुट पर हमला कर दिया, जिसमे एक व्यक्ति की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग चोट लगने से जख्मी हो गए। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है की गिरफ्तार अपराधी जट्टा सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसकी पुलिस को कई मामलों में तलाश थी। कुख्यात अपराधी आलोक बाबा अभी कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटा था। जेल से निकलने के बाद वह रंगदारी और गोलीबारी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पटना जिले के नौबतपुर और उसके आसपास के इलाकों में उसे बाबा के नाम से जाना जाता है।