फिर से झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं अमित शाह : नीरज कुमार
पटना : बिहार में भाजपा का सत्ता से हटने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह का 5 नवम्बर 2023 को बिहार में सातवां दौरा है । इस दौरे पूर्व 04 नवम्बर 2023 को जनता दल (यू०) के मुख्य प्रवक्ता यह विधान पार्षद नीरज कुमार ने पताही हवाई अड्डा, मुजफ्फरपुर के पास माड़ीपुर स्थित "होटल सिमना" में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बड़ा हमला किया । इस प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, जिला अध्यक्ष ग्रामीण राम बाबू कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी, प्रदेश सचिव शैलेश कुमार शामिल थे। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार आते हैं आयें अच्छी बात है मगर झूठ ना बोलें इससे सच्चे सनातनियों का अपमान होता है।
आगे कहा कि देश के सहकारिता मंत्री एक वर्ष में सातवीं बार बिहार आ रहें और क्या-क्या बोलेंगे वो हम बताते हैं-
खूब ताली बजवाऐंगे – पुरखों का अपमान करेंगे ।
जंगलराज बताऐंगे – छलिया मुस्कान मुसकाऐंगे।
अपनी उपलब्धी नहीं गिनाऐंगे – दूसरे के कामों को अपनी उपलब्धी बताऐंगे।
झूठ फरेब की राजनीति करके जाऐंगे।
उन्होंने अमित शाह को याद दिलाते हुए कहा कि –
1. आमित शाह जी पुर्णियां आते हैं और बिना हवाई अड्डा के ही हवाई जहाज उड़ा देते हैं।
2. वर्ष 2019 में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसी मुजफ्फरपुर स्थित पताही हवाई अड्डा से कहा था कि आप सबों के लिए जल्द ही पताही हवाई अड्डा चालू हो जायेगा। परन्तु 1654 दिन बीत जाने के बाद भी हवाई अड्डा चालू नहीं हुआ है।
3. इसी सभा में कहा था कि छोटे किसानों, खेतिहर मजदूर, छोटे दुकानदारों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन दिया जायेगा। क्या मिला है अब तक?
4. साथ ही प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देंगे। क्या सभी को पक्का मकान मिल गया ?
रोजगार के सवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर बिहार के युवाओं धोखा दिया है । लोकसभा में पुछे गये एक प्रश्न के जवाब में केन्द्र सरकार कबूला है कि जुलाई 2022 तक देश में मात्र 7 लाख 22 हजार 311 को ही नौकरी दे पायी है। वहीं हाल में ही 28 नवम्बर 2023 को पूरे देश में मात्र 51 हजार नियुक्ति पत्र बांटा गया जिसमें सिर्फ 133 बिहारियों को ही नियुक्ति पत्र सौंपा और इसे मेगा इवेंट के रूप में पेश किया।
वहीं माननीय मुख्यपमंत्री जी के नेतृत्वी में बिहार ने रचा इतिहास कर 02 नवम्बर 2023 को एक विज्ञापन ही से कुल 1 लाख 20 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप कर कृतिमान स्थापित किया है। इस पर भी ये लोग नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाकर बिहारी मेधा का अपमान कर रहे हैं ।