मंत्री चिराग पासवान सपरिवार उपस्थित होकर अपने पिता एवं दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किए...
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की चौथी पुण्यतिथि खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड स्थित उनके पैतृक ग्राम शहरबन्नी में श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान सपरिवार उपस्थित होकर अपने पिता एवं दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भू राजस्व मंत्री माननीय दिलीप जायसवाल समेत कई दलों के नेता आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की इस अवसर पर श्री चिराग ने अपने पिता के 5 दशकों के राजनीतिक जीवन काल के दौरान उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा की।
श्री चिराग ने कहा कि हमारे पिता और नेता जीवन पर्यंत दलितों शोषितों वंचितों गरीबों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहे, चाहे वह सड़क हो या संसद। 50 वर्षों के लंबे राजनीतिक कार्यकाल के बावजूद अपने बेदाग छवि के लिए भारतीय राजनीतिक पुरोधाओं में उनका नाम शुमार है। जिन-जिन विभागों में वे मंत्री रहे उन विभागों में उन्होंने दलितों का कैसे विकास हो इस पर विशेष ध्यान दिये। गरीबों को उनका हक कैसे मिले इसको केंद्र में रखते हुए उन्होंने योजनाओं का निर्माण कराया ।
जब वे संचार मंत्री हुए तब मोबाइल फोन बड़े लोगों के हाथों में ही दिखता था उन्होंने खुले मंच से इस बात को कहा था की एक दिन ऐसा आएगा कि देश के हर गरीब के हाथ में मोबाइल फोन होगा और मैं मोबाइल फोन को बैगन के भाव बेचवाऊंगा जिसे उन्होंने अपने जीवन में ही मूर्त रूप दिया । आज देश के हर घर में हर बच्चे बच्चे के पास मोबाइल फोन देखने को मिल रहा है यह रामविलास पासवान जी की देन है । जब वे रेल मंत्री थे तब बिहार के कई सुदूरवर्ती जिलों को रेल परियोजनाओं से जोड़ने का काम किए ।
पहली बार संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तैलचित्र लगाने का काम हमारे नेता रामविलास पासवान जी ने हीं किया । दलितों के साथ-साथ उन्होंने संसद में सवर्ण के लिए भी आरक्षण की बात की जो उनके हर जाति और धर्म के लोगों के प्रति समान भाव को दर्शाता है। आज हम इस मंच से संकल्प लेते है कि हम उनके अधूरे सपनों को आप सबों के सहयोग से पूरा करेंगे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के माननीय सांसद अरुण भारती शांभवी चौधरी राजेश वर्मा पूर्व सांसद रामा सिंह राष्ट्रीय नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय मृणाल शंकर झा बाबा डॉ शहनवाज अहमद कैफी राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी प्रधान महासचिव संजय पासवान संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी विष्णु पासवान विभूति पासवान संजय कुमार सिंह डॉ इंतखाब आलम नौशाद आलम चुनाव अभियान प्रमुख सुरेंद्र विवेक लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा सिंह इंदु कश्यप प्रिंस मृणाल पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव समेत प्रदेश सभी पदाधिकारीगण और तमाम जिलों के पदाधिकारी हजारों हजार की संख्या में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक शामिल हुए और चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।