अब चार नही 40 तक पहुंचना है, हमने कम संसाधन में अच्छा प्रदर्शन किया : मुकेश सहनी
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी। उन्होंने इन कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि पार्टी आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और यह तय है कि हम गरीबों ,पिछड़ों , दलितों के अधिकार को लेकर ही हम मानेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने कम संसाधन में अच्छा प्रदर्शन किया है और आज हम उस जगह पहुंच गए हैं, जहां अब समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है। इसलिए अब चार विधायक नही 40 विधायक को जीत दिलाने तक पहुंचना है।
उन्होंने कहा कि पार्टी में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं और पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है। पार्टी की पहचान आज बिहार में ही नही कई राज्यों तक पहुंच गई है।
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी जारी है। अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमे अपनी एकजुटता बनाये रखनी होगी।
उन्होंने आज दोहराया कि मेरी पार्टी की लड़ाई बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से रही है । श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि इस मांग को लेकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम इस अधिकार को लेकर रहेंगे।
पार्टी के स्थापना दिवस पर वीआईपी प्रमुख और ' सन ऑफ मल्लाह ' मुकेश सहनी अपने समर्थकों के साथ तालाब में उतरे और मछली पकड़ा। इस दौरान उन्होंने कई अन्य मछलियों के साथ 40 किलोग्राम की मछली भी पकड़ी।