युवा नेता राजू दानवीर ने किया नाट्य मंचन का उद्घाटन, नाट्य कला को बताया सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर...
नालंदा : नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड अंतर्गत छित्तर बीघा गांव में 50 वर्षों से चल रहे वार्षिक नाट्य मंचन का उद्घाटन इस बार युवा नेता राजू दानवीर ने फीता काटकर किया। यह आयोजन आजाद हिंद नाट्य कला परिषद द्वारा किया जाता है, और हर साल इस मंचन में ग्रामीणों की विशेष भागीदारी देखने को मिलती है।
उद्घाटन समारोह में राजू दानवीर ने आयोजकों और ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि यह नाट्य मंचन न केवल इस क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि हर साल समाज को नई दिशा देने वाली कहानियों को प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा, "ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियां हमारी पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का भी काम करती हैं।"
राजू दानवीर ने आगे कहा कि इस तरह के नाट्य मंचन समाज में जागरूकता लाने का एक सशक्त माध्यम हैं। इसके जरिए सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर लोगों को सोचने और समझने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने गर्व जताया कि छित्तर बीघा जैसे गांव में इस प्रकार की सांस्कृतिक पहल हो रही है और सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत की है।
राजू दानवीर ने उम्मीद जताई कि यह नाट्य मंचन आगे भी इसी तरह प्रेरणादायक बना रहेगा और समाज के हर वर्ग में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा। वहीँ दानवीर मां लक्ष्मी पूजन समारोह में भी शामिल हुए और उनका आशीष लेकर समस्त मानव कल्याण की कमाना की और कहा कि माँ लक्ष्मी सभी को धन धन्य से परिपूर्ण करे। इस दौरान उनके साथ कई युवा साथी मनीष कुमार, बबलू यादव, मुकेश पासवान, मनीष यादव, गुलशन कुमार, अजीत कुशवाहा, संजीत यादव, प्रमोद यादव, विवेक कुमार, अखिलेश चंद्रवंशी, विनय कुमार मौजूद रहे।