आरा : पुलिस ने जिलाध्यक्ष को पीटा, गाली दी व कागजात पर हस्ताक्षर कराया...

आरा : पुलिस ने जिलाध्यक्ष को पीटा, गाली दी व कागजात पर हस्ताक्षर कराया...

आरा : लूट के एक घटना के विरोध में शनिवार को शाम में भीम आर्मी से जुड़े युवकों ने जगदीपुर थाने के समक्ष बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कुछ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह जगदीशपुर थाने पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं से बातचीत कर जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हो वापस अपने घरों की ओर चले गए।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ऋषि राज ने बताया कि शुक्रवार को शाम में नयका टोला से अपने गांव परसियां आने के दौरान हाटपोखर मोड़ के समीप अज्ञात बदमाशों ने मेरे शिक्षक पिता गंगा प्रसाद से दो सेलफोन व कागजात लूट लिया गया था। घटना की जानकारी देने के लिए मैं अपने छोटे भाई व अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात जगदीशपुर थाने गया था। तब थाने में पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट की गई।

बाद में मुझसे पुलिसकर्मियों ने जबरन महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी के कारण बताकर थाने में बैठाने व सही सलामत अवस्था में घर जाने की बात लिखवा मुझे छोड़ दिया गया। उसके बाद मैंने पूरे घटनाक्रम से अपने संगठन के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया।

एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। सभी का पक्ष सुनने के बाद घटना के दोषियों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। भविष्य में इस तरह की कोई ऐसी घटना न हो, इसको लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

8 लाख की क्षति व भतीजा को पीटने का लगाया आरोप...

वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्वर्गीय श्रीकांत सिंह की पत्नी मालती देवी ने सिविल कोर्ट आरा में मुफस्सिल थाना में पदस्थापित दारोगा अशोक सिंह और कृष्णागढ़ ओपी के प्रभारी विवेक कुमार पर कोर्ट में परिवाद दायर किया है।

पीड़िता ने आवेदन में पुलिस पर 12 अगस्त की रात उनके गांव भकुरा स्थित उनके घर का ताला जबरदस्ती तोड़ कर घर में रखे लाखों रुपए के समान को नुकसान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सिविल कोर्ट आरा में एफआईआर करने और घटना की जांच कर दोषी पुलिस ऑफिसर पर कार्रवाई करने का आग्रह की है।

आवेदन में पीड़ित मालती देवी ने आगे बताया कि मैं झारखंड के धनबाद में पुलिस हवलदार के पद पर कार्यरत हू। मेरा पूरा परिवार धनबाद में रहता है। मै अपने गांव भकुरा में अपने घर का ताला चाबी अपने भतीजा सूरज कुमार को दी हूं। ताकि घर का साफ-सफाई समय पर होता रहे। दिनांक 12 अगस्त की रात मुफस्सिल थाना के दारोगा अशोक सिंह और कृष्णागढ़ थाना के दारोगा विवेक कुमार ने रात में जाकर मेरे भतीजा के साथ मारपीट किए। बोले कि तुम घर में अपराधी रखें हो। वे लोग घर का ताला तोड़ कर घर का सारा समान भी तोड़ दिए।

जिससे मेरा आठ लाख रुपया का नुकसान हुआ है। मौके पर उपस्थित मेरा भतीजा और मेरे परिवार के लोग जो गांव पर रहते हैं, उनलोगों ने दारोगा अशोक सिंह से कहा कि आप ठीक काम नहीं कर रहे हैं। जिस पर अशोक सिंह के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा।