आरा : ट्रेन से कटकर मां और दो बेटों की दर्दनाक मौत...
आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम रेल खंड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, सेमरांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप पटना-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुलौर टोला निवासी पिंटू सिंह की पत्नी गुड़िया देवी (26) और उसके पुत्र प्रियांशु और कल्लू के रूप में की गई है।
चरपोखरी के थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक के मायके वालों का आरोप है कि तीनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ट्रेन से कटकर मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है।
मृत गुड़िया के पिता शिव प्रसन्न सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे। 2019 में उसकी शादी हुई थी। शादी में अपनी क्षमता के अनुसार उपहार दिया था लेकिन सोफा और चैन के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। कुछ दिनों पहले सोफा पलंग दे दिया था पर वे लोग मानने के तैयार नहीं थे। चेन के लिए बेटी के साथ मारपीट और गाली गलौज करते थे।
पिता ने गुड़िया की सास, ससुर पति और देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया है कि बेटी को जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही थी। गुरुवार को भी उसके साथ मारपीट की गई और शुक्रवार को बेटी अपने दो छोटे-छोटे बेटों के साथ ट्रेन से कटकर मर गई। उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है जबकि ससुराल वाले फरार हैं।