मुहर्रम की तैयारी को लेकर डीआईजी ने अफसरों संग की बैठक, अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर...

मुहर्रम की तैयारी को लेकर डीआईजी ने अफसरों संग की बैठक, अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर...

आरा : मुहर्रम के अवसर पर गड़बड़ी फैलाने वालों की इस बार खैर नहीं है। इसे लेकर पुलिस की सोशल मीडिया और अफवाह फैलाने पर खासी नजर है। शाहाबाद रेंज डीआईजी नवीन चंद्र झा द्वारा इसे लेकर भोजपुर और बक्सर के अफसरों को खास टास्क दिया गया है। गुरुवार को आरा पहुंचे डीआइजी ने भोजपुर और बक्सर के अफसरों संग बैठक की। उसमें मुहर्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकलेगा। अफसरों की ओर से रूट आदि के सत्यापन के बाद ही लाइसेंस दिया जायेगा।

कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उस बावत उनके द्वारा सभी अफसरों को डीजे संचालकों को नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया गया। डीआइजी द्वारा गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने और बांड डाउन कराने का आदेश भी जारी किया गया। साथ ही जुलूस की संख्या का सत्यापन और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का भी आदेश दिया। मुहर्रम के अवसर पर शांति और विधि- व्यवस्था बहाल रखने को लेकर डीआइजी का मुख्य फोकस सोशल मीडिया और अफवाह पर रहा।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखनी होगी। उसके लिए सूचना तंत्र को ही मजबूत करने पर जोर दिया। कहा कि लगातार पेट्रोलिंग करते रहें और अलर्ट रहें । किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वरीय अफसर द्वारा तत्काल उसका सत्यापन कराकर कार्रवाई की जाये। उनके द्वारा भोजपुर पुलिस की ओर से अबतक की गयी निरोधात्मक कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया गया। डीआईजी द्वारा बैठक क्राइम कंट्रोल, अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

उसके पहले आरा पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समीक्षा बैठक में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, एएसपी चंद्रप्रकाश, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ के अलावे बक्सर के दो दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य इंस्पेक्टर और थानेदार उपस्थित थे।

इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार की ओर से बताया गया है कि मोहर्रम के अवसर पर जिले में अबतक लगभग 5300 लोगों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। करीब 2800 लोगों पर बंधपत्र की भी कार्रवाई की गयी है। जिले में लाइसेंसी 161 से ज्यादा जुलूस सत्यापित किए गए हैं। अन्य को सत्यापित किया जा रहा है। सभी जगह फ्लैग मार्च किया जा रहा है। संयुक्त आदेश के अनुसार सभी संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित की जा रही है।