मुखिया ने आवास सहायक को डंडे से पीटा, एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस...

मुखिया ने आवास सहायक को डंडे से पीटा, एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस...

आरा : जगदीशपुर प्रखंड की हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे पर आवास सहायक को डंडे से बेरहमी से पीटकर जख्मी कर देने का आरोप लगा है। बुधवार को यह घटना हरिगांव बाजार में हुई। इसका वीडियो भी वायरल किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है। जख्मी आवास सहायक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में कराया गया।

घटना के बाद डीडीसी विक्रम वीरकर ने आवास सहायक से जानकारी ली। आवास सहायक ने थाने में घटना की लिखित शिकायत की है। एफआईआर दर्ज कर छानबीन में पुलिस जुट गई है। वहीं आरोपित मुखिया ने कहा कि आवास सहायक कॉल रिसीव नहीं करता। गरीबों का काम नहीं करता व दलाल के सहारे कार्य करता है। हालांकि उन्होंने पिटाई से इनकार करते हुए जांच के लिए तैयार रहने की बात कही है।

उधर, आवेदन में हरिगांव आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद कहा है कि आवास दिवस पर पंचायत में अपूर्ण आवास का जियो टैगिंग करने जा रहे थे कि मुखिया ने फोन कर आवास पर बुलाया और कहा कि आप बिना पूछे पंचायत में कैसे प्रवेश कर गये? साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए डंडे से जमकर मारपीट की गई। दो लाख रुपए देने पड़ेंगे नहीं तो गोली मार देंगे। इस दौरान उसकी बाइक, बैग में रखे सरकारी कागजात और एक सिकड़ी और नगदी छीन लिये गये। इसमें मुखिया के अलावा भीम चौबे, राहुल चौबे, धरीक्षण चौबे सहित पांच अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष विलास पासवान ने बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।