आरा : RPF ने चेन पुलिंग के केस में जबरन फंसाया...

आरा : RPF ने चेन पुलिंग के केस में जबरन फंसाया...

आरा : दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन स्थित 'प्लेटफार्म संख्या दो पर अप लाइन में आई हिमगिरी एक्सप्रेस में अपने रिश्तेदार को छोड़ने आए एक व्यक्ति को आरपीएफ की मनमानी के कारण भारी फजीहत झेलनी पड़ी। जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने के कारण आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ा और चेन पुलिंग के केस में फंसा दिया।

पकड़ा गया व्यक्ति प्लेटफॉर्म टिकट का किराया के साथ फाइन देने को तैयार था। फिर भी उस पर चेन पुलिंग का केस बनाकर आरपीएफ के गुड्डू नामक सिपाही ने जबरन एक कागज पर हस्ताक्षर कराया। इससे पहले हस्ताक्षर करने से मना करने पर चोरी के केस में फंसाने की धमकी भी दी। मामला सामने आने के बाद आरपीएफ की पोस्ट प्रभारी ने सुमन कुमारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

पीड़ित व्यक्ति रंजीत कुमार चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के निवासी हैं, जो भगिनी सदर प्रखंड आरा के भरौली गांव निवासी माया के साथ अपनी भाभी को हिमगिरी एक्सप्रेस में लुधियाना जाने के लिए ट्रेन में चढ़ाने आए थे। माया के पास प्लेटफॉर्म टिकट था, फिर भी आरपीएफ ने उसे घंटों थाने में बिठाए रखा।

माया ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट होने के बावजूद बिना किसी लेडिज कांस्टेबल की मौजूदगी के मुझे घंटों थाने में बिठाकर रखा और मामा को चेन पुलिंग के झूठे केस में फंसा कर पैसा वसूलने की कोशिश की जा रही है। बाद में आठ सौ जुर्माना लेकर छोड़ा।