आरा में बैंक लूटने की कोशिश, बंदूक से नहीं चली गोली तो भागे बदमाश...

आरा में बैंक लूटने की कोशिश, बंदूक से नहीं चली गोली तो भागे बदमाश...

आरा : भोजपुर जिले में बड़ी बैंक लूट होते-होते बच गई। शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार सुबह अचानक हथियारबंद लुटेरे पहुंच गए और ग्राहकों को बंधक बना लिया उसके बाद बैंक कर्मियों पर बंदूक तान दी। 

बदमाशों ने बैंककर्मियों को खाली बैग दिया और उसमें रुपए भरने को कहा लेकिन जब बैंककर्मियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने कैश काउंटर का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से फायर करते हैं, लेकिन पिस्टल फंस जाती है। इस बीच शाखा प्रबंधक और चौकीदार ने एक हथियारबंद को धक्का देकर गेट से बाहर निकाल दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने शाखा प्रबंधक पर पिस्टल से फायरिंग करने की कोशिश की। हालांकि, पिस्टल से फायरिंग नहीं हो सकी। इसके बाद अन्य दोनों बदमाश भी बैंक से बाहर निकल मौके से फरार हो गए।

दोबारा पिस्टल फंस गई...

भागने के दौरान बैंक के गेट पर खड़े कुछ लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा तो दुबारा फायरिंग की, लेकिन फायरिंग नहीं हुई। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के खड़े लोगों पर पत्थर फेंका। इसके जवाब में लोग भी ईंट-पत्थर फेंके। इसी बीच एक बाइक पर तीनों बदमाश सवार होकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार और दारोगा संजीव कुमार बैंक की शाखा पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी की पड़ताल शुरू कर दी है।