प्रशांत किशोर ने बिहार की दुर्दशा पर खोली पोल...

प्रशांत किशोर ने बिहार की दुर्दशा पर खोली पोल...

NBL News Desk :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार लोगों से मिल रहे हैं. अभियान के माध्यम से वह अपनी बात तो लोगों तक पहुंची ही रहे हैं साथ ही जागरूक करते हुए पोल भी खोल रहे हैं. जन सुराज पदयात्रा के 212वें दिन की शुरुआत उन्होंने वैशाली के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत हरिलोचनपुर सुक्की पंचायत से की. सोमवार (1 मई) को बयान जारी कर पीके ने वजह बताई कि क्यों आज बिहार की दुर्दशा खराब है.

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों ने कभी अपने बच्चों के नाम पर वोट दिया ही नहीं है तो उनकी स्थिति सुधरेगी कैसे? जिस ताले को आपको खोलना है उसकी चाबी आपको लगानी पड़ेगी. यदि ये बात आपको समझ आ जाएगी तो आपका जीवन सुधर जाएगा.

प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आपको अपने बच्चों के लिए पढ़ाई, रोजगार और खेती के लिए अच्छी जमीन चाहिए तो आपको इन तीनों चीजों पर वोट करना होगा, लेकिन आपको चाहिए अपने बच्चों के लिए रोजगार और आप वोट दे रहे हैं जाति के नाम पर, आपको चाहिए फैक्ट्री लेकिन आप वोट दे रहे हैं मंदिर के नाम पर, आपको चाहिए कि आपके बच्चों का चेहरा अच्छा हो लेकिन आप मोदी, लालू और नीतीश का चेहरा देख कर वोट दे रहे हैं, तो इससे बिहार की दुर्दशा कैसे सुधर सकती है?

बता दें कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा का वैशाली में आज 22वां दिन है. वे जिले में आठ से 10 दिन और रुकेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे.