नल-जल योजना पूरी तरह विफल, बड़े घोटाले की आशंका: संजीव मिश्रा

छातापुर : विधानसभा क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत में आज वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की बहुचर्चित ‘हर घर नल का जल’ योजना को पूरी तरह से विफल बताया।
श्री मिश्रा ने कहा,
"छातापुर सहित पूरे बिहार में नल-जल योजना केवल कागजों पर सफल है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद नलों में ना तो शुद्ध जल आता है और ना ही आयरन मुक्त पानी की आपूर्ति होती है। योजना में व्यापक स्तर पर घोटाला हुआ है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। अगर सही से जांच हुई, तो इसमें कई 'बड़ी मछलियाँ' फँसेंगी।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि योजना का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन भ्रष्टाचार, लापरवाही और खानापूर्ति के कारण यह योजना सिर्फ “घोषणाओं और उद्घाटनों तक ही सीमित” रह गई है।
जनसंपर्क के दौरान श्री मिश्रा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वीआईपी पार्टी आम जनता के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि “अब जनता को छलावा नहीं चाहिए, अब समाधान चाहिए।”
जनसंपर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए और उन्होंने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से श्री मिश्रा को अवगत कराया।