छठ व्रतियों के लिए पूजन सामग्री का होगा वितरण, बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने का भी संकल्प...

छठ व्रतियों के लिए पूजन सामग्री का होगा वितरण, बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने का भी संकल्प...

आरा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बड़हरा की जनता के लिए समाजसेवी सोनाली सिंह और अमित भारद्वाज के द्वारा छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण 4 और 5 नवंबर को किया जाएगा। सोनाली सिंह और अमित भारद्वाज के द्वारा बड़हरा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में छठ व्रतियों के लिए कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए पूरी तैयारी में जुट हुए है। इस मौके पर समाजसेवी सोनाली सिंह और अमित भारद्वाज के सभी छठ व्रतियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के लिए सूप, फल और पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। 

सोनाली सिंह ने बताया कि यह मेरे लिए पहली बार नहीं है। मेरे दादा जी भी क्षेत्र की जनता के लिए काम करते आए है। उन्हें ग्रामीण परिवेश में रहने वाली लड़कियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए बालिका विद्यालय का निर्माण कराया था। उन्होंने बताया कि मेरे पिता भी बड़हरा की जनता के लिए सदैव सेवा करते आ रहे है। अब मेरा भी कर्तव्य बनता है कि मैं भी अपने दादा जी और पिता जी के कर्तव्य के रास्ते चलते हुए बड़हरा की जनता का अभिनंदन करूं। इसके लिए हम लोगों ने छठ व्रतियों के लिए यह ठाना है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। 

वहीं सोनाली सिंह और अमित भारद्वाज ने बताया कि बड़हरा में इस बार बाढ़ की समस्या ने जनता को काफी परेशान किया है। जिसकी वजह से जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसके लिए हम लोग सड़के बनावा रहे है। वहीं इस बार जब हम लोग छठ घाटों का जायजा ले रहे थे। उस दौरान हमने देखा कि गंदगी सबसे ज्यादा है, इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जिस घाटों पर गंदगी है उसे तुरंत साफ करवाने का काम हम लोग कर रहे है। वहीं कई ऐसे भी लोग है जो बाढ़ की समस्या में काफी परेशानी झेली है और वो असमर्थ है तो उनके बीच भी हमलोग उन तक पहुंचकर उनकी छठ पूजा से जुड़ी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करेंगे।