महाकुंभ स्नान के लिए जत्था रवाना, गुड्डू सिंह बबुआन और कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में 15 बसों से यह जत्था प्रयागराज के लिए निकला...

आरा : प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए 501 श्रद्धालुओं का जत्था आरा के हनुमान मंदिर परिसर से रवाना हुआ। भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन के नेतृत्व में 15 बसों से यह जत्था प्रयागराज के लिए निकला। इस मौके पर गुड्डू सिंह बबुआन, शशि कुशवाहा, आरएसएस के यशवंत नारायण, मंदिर के पुजारी सुमन बाबा, अभय विश्वास भट्ट, अधिवक्ता आशुतोष पांडेय, सुनील पाठक, संजय राय, रवीश सिंह, राजू सिपाही और बबलू ग्रैंड ने बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। रवानगी से पहले श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के सम्मान में भी नारे लगाए गए।