आरा में आतंकी कनेक्शन को लेकर NIA की छापेमारी...

आरा में आतंकी कनेक्शन को लेकर NIA की छापेमारी...

आरा : बुधवार की सुबह भोजपुर जिला में दो जगहों पर एनआईए की टीम छापामारी कर रही है। डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के नेतृत्व में आई टीम चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव तथा सहार थाना के कोरनडिहरी गांव स्थित दो घरों में दबिश देकर सुबह 6 बजे से छानबीन कर रही है। इस छापेमारी को जाली नोट के रैकेट और आतंकी कनेक्शन दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है ‌। पहला संदिग्ध मों नेहाल दिल्ली में रहता है। जबकि,दूसरा मों वारिस पहले से जाली नोट में जेल में बंद हैं।