आरा : अवैध खनन और ढुलाई के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, नौ ट्रक व दो ट्रैक्टर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर में अवैध खनन और ढुलाई के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसके तहत मंगलवार की रात पीरो अनुमंडल इलाके में अवैध बालू लदे नौ ट्रक और दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। दो बालू तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें बक्सर जिले के सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के गिरिधर बरांव गांव निवासी कमलेश यादव और रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के कवई गांव निवासी अखिलेश सिंह शामिल हैं। दोनों को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि डीएम राजकुमार व एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर बालू के अवैध खनन एवं ढुलाई के खिलाफ मंगलवार की रात सशक्त कार्रवाई की गयी। इस दौरान इमादपुर, अगिआंव बाजार और सिकरहट्टा थाना क्षेत्रों में धरपकड़ अभियान चलाया गया। उस दौरान इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास से अवैध बालू लदे छह ट्रक और सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के नोनाडीह मोड़ के समीप बालू लदे दो ट्रक जब्त किये गये।
वहीं अगिआंव बाजार थाना पुलिस की ओर से चोरी के बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। खनन पदाधिकारी और पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम में अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश और सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पवन कुमार शामिल थे।
बता दें कि डीएम और एसपी के निर्देश पर जिले में पिछले कुछ माह से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चोरी के बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर जब्त किये जा रहे हैं। तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।