आरा : महाकुम्भ के लिए 11 बसों को गुड्डू सिंह बबुआन ने किया रवाना, निःशुल्क बस के जरिए 25 हजार श्रद्धालु कर चुके कुंभ स्नान...

आरा : महाकुम्भ के लिए 11 बसों को गुड्डू सिंह बबुआन ने किया रवाना, निःशुल्क बस के जरिए 25 हजार श्रद्धालु कर चुके कुंभ स्नान...

आरा : प्रयागराज महाकुंभ के लिए शनिवार को आठवीं बार आरा के हनुमान मंदिर रमना मैदान, आरा परिसर से करीब 11 बसों से श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। युवा भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन ने झंडी दिखाकर करीब छह सौ श्रद्धालुओं को रवाना किया। इस मौके पर यशंवत नारायण, अभय विश्वास भट्ट, केके सिंह, संजय राय, अंकित राय, रवीश, आशुतोष पांडेय अधिवक्ता, विजय सिंह, महंत सुमन बाबा, साहिल, समर, सोनू सिंह, शंभू चौरसिया, अभिमन्यु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

भाजपा नेता गुड्डू सिंह बबुआन ने सभी तीर्थयात्रियों को प्रणाम कर सुखद यात्रा की कामना की। उन्होंने बताया कि जब से महाकुंभ का आगाज हुआ है, तब से ही आरा से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे की क्षेत्र के वृद्धजनों को कोई कष्ट नहीं हो। ट्रेनों में तीर्थयात्रियों की परेशानी को देखते हुए निःशुल्क बस सेवा से यात्रा को सुगम बनाया गया। अभी तक निःशुल्क बस के जरिए 25 हजार श्रद्धालु कुंभ स्नान कर चुके है।

इधर, शनिवार को सभी तीर्थयात्रियों ने हनुमान मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की और भगवान श्रीराम का जयकार लगाकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। महंत सुमन बाबा और केके सिंह ने कहा कि यह कार्य सनातन को और मजबूती प्रदान करता है।