आरा के सांसद ने थमाई दानापुर के DRM को लिस्ट, कुछ ट्रेनों की स्टॉपेज पर मिला भरोसा...

आरा के सांसद ने थमाई दानापुर के DRM को लिस्ट, कुछ ट्रेनों की स्टॉपेज पर मिला भरोसा...

आरा : सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे से जुड़ी कई मांगों को लेकर दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने आरा में रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने और नई सुविधाएं शुरू करने पर जोर दिया। गुमटी (क्रॉसिंग) पर फुट ओवर ब्रिज बनाने, ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने और रेलवे लाइन का विस्तार करने जैसी कई मांगें रखी। डीआरएम ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया और जल्द ही इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।

सांसद सुदामा प्रसाद ने दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मिलकर रेलवे से जुड़ी कई जरूरी बातें की। उन्होंने आरा के लोगों के लिए रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने डीआरएम से कई मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। सांसद ने आरा पूर्वी रेलवे गुमटी पर फुट ओवर ब्रिज का काम तुरंत शुरू करने की मांग की। उन्होंने पटना-कोटा एक्सप्रेस को बिहिया में रोकने का भी प्रस्ताव रखा। साथ ही, आरा-बलिया रेल मार्ग का सर्वे हो चुका है, इसलिए उन्होंने इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने की बात कही।

आरा पूर्वी रेलवे गुमटी स्थित फुट ओवर ब्रिज को अविलंब निर्माण कार्य चालू करने

पटना-कोटा का ठहराव बिहिया में करने

आरा-बलिया रेल मार्ग का सर्वे हो चुका है, अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने

आरा माल गोदाम को यथावत आरा में रखना

आरा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अस्पताल या तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाने

अमृत काल योजना के तहत आरा में 1500 फीट के भवन का निर्माण करने

प्लेटफार्म नंबर 2-3 को ऊंचा करने के लिए 17 करोड़ की लागत से बनाने

पटना-दानापुर-आरा के बीच शाम 7:30 बजे मेमू ट्रेन का परिचालन करने

बिहिया में रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत करने

बनाही फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने

बनाही में काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव करने

जमीरा में फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने

कुलहड़िया में रेलवे फुट ओवरब्रिज बनाने

किऊल से लेकर मुगलसराय तक तीन या चार रेल लाइन का निर्माण करने

सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा माल गोदाम को आरा में ही रखने की बात कही। उन्होंने आरा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का भी सुझाव दिया। अमृत काल योजना के तहत आरा में 1500 फीट का भवन बनाने की भी मांग की गई। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को ऊंचा करने के लिए 17 करोड़ रुपये की लागत से काम करने की बात कही। पटना, दानापुर और आरा के बीच शाम 7:30 बजे मेमू ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव रखा गया। बिहिया रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत और बनाही फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने की भी मांग की गई।

सुदामा प्रसाद ने बनाही में काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोकने और जमीरा और कुलहड़िया में फुट ओवरब्रिज बनाने की बात भी रखी। उन्होंने किऊल से मुगलसराय तक तीन या चार रेल लाइन बनाने का भी सुझाव दिया। मुलाकात के बाद सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम इन सवालों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और संसद के अंदर इन महत्वपूर्ण विषयों पर जोरदार ढंग से उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी।