मोकामा के घोसवरी पहुंचे वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, बाबा चौहरमल का लिया आशीर्वाद
- बाबा चौहरमल का आशीर्वाद मिल जाए तो हमारी नैया पार हो जाए: मुकेश सहनी

पटना, 12 अप्रैल। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मोकामा के घोसवरी पहुँचे और बाबा चौहरमल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा बहुत दिनों से यहां आने की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह नहीं पहुंच सके। जब इस बार मेला समिति का आमंत्रण मिला तो आज यहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि यहां आकर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने मुझे यहां चलने की बात कही थी, लेकिन मैं आ नहीं सका था। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा चौहरमल का आशीर्वाद मिल जाए तो हमारी नैया पार हो जाए।
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि बाबा चौहरमल नैतिकता, मानवता, त्याग और शक्ति के प्रतीक थे। जब भी मान-सम्मान की रक्षा की बात आती है तो चौहरमल बाबा पीछे नहीं हटे। वे सामुदायिक सौहार्द के भी प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि आज हमें बाबा चौहरमल के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। आज भी मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज में लड़ाने की कोशिश की जाती है। लेकिन, हम सभी को मिलजुल कर रहने की जरूरत है।
उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में मंदिर-मस्जिद के नाम पर राजनीति करने वालों का सफाया तय है।