आरा सदर अस्पताल में मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़, मरीजों को चढ़ाई जाती है एक्सपायरी दवा...

आरा : सदर अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और वो भी इमरजेंसी में। जहां हर रोज सैकड़ो की संख्या में मरीज इलाज करवाने आते हैं। इलाज एक्सपायरी दवाओं से किया जा रहा है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बेटाडीन जो कि जून 2025 में एक्सपायर हो गया है उसका उपयोग अभी किया जा रहा है।
वही मरीजों को चढ़ाया जाने वाला सलाईन भी पिछले महीने एक्सपायर हो चुका है। फिर भी इसका उपयोग मरीजों के इलाज में किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने भी गोल मटोल जबाब देकर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई है। प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि, यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।