पीएम मोदी ने दिया मुखमंत्री नीतीश कुमार को बढ़ा तोहफा .. जानिए पूरा खबर
पटना NBL - जी-20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. नीतीश के इस डिनर में शामिल होने के बाद बिहार में सियासी चर्चा का विषय बन गया.नीतीश और पीएम मोदी की दिल्ली में हुई मुलाकात की चर्चा अबी थमी भी नहीं थी कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है. चर्चा इसलिए भी कि रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद केंद्र सरकार ने बिहार के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के लिए 1942 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया. इसकी विधिवत सूचना राज्य सरकार को दी गई और केंद्र सरकार से राशि प्राप्त होने की पुष्टि पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कर भी दी है.वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में कुल 3884 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार को प्राप्त होनी है.यहीं नहीं इसको लेकर भी चर्चा है कि नीतीश की मोदी से मुलाकात के बाद आखिर छुट्टी होने के बाद भी राशि क्यों जारी की गई. क्या इसके राजनीतिक मायने हैं या सामान्य प्रक्रिया है. आखिर इतनी केंद्र को जल्दी क्यों थी बिहार को राशि जारी करने की.
बता दे अनुशंसित राशि में से केंद्र सरकार द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 1942 करोड़ रुपये की राशि पंचायती राज विभाग के खाते में पहुंच गई है. अब पंचायती राज विभाग शीघ्र ही त्रिस्तरीय पंचायतों यानी जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के खाते में राशि आवंटित करेगा.