72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, आरा पहुंचे DIG, SIT टीम का किया गठन...

72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, आरा पहुंचे DIG, SIT टीम का किया गठन...

आरा : भोजपुर में बढ़ते अपराध को लेकर डीआईजी सत्य प्रकाश शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी, अस्प, डीसीपी, तीनों अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी समेत थानाध्यक्ष मौजूद थे। डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिले में हत्या, हत्या के प्रयास कांडों का रिव्यू किया जा रहा है। इधर हत्या के दस कांड दर्ज हुआ है, इसमें लगभग 6 से 7 कांडों में गिरफ्तारी कर ली गई है।

जो बची हुई है उसको लेकर उसको लेकर जिले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाया जा रहा है। गठित टीम को स्पेशल फोर्स भी दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके। हत्या के प्रयास में भी सुपरविजन कर अपराधियों के चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि चार से पांच दिनों के अंदर सभी कांडों का सुपरविजन कर अपराधियों की गिरफ्तारी करें।

अवैध हथियारों का जो दुरुपयोग हो रहा है उसको भी चिह्नित की जा रही है। साथ ही जिला पुलिस के द्वारा एक अलग से अभियान चलाया जाएगा। जो भी इधर 3 से 4 दिनों के अंदर बड़ी घटनाएं हुई है। उसका भी उद्भेदन जल्द हो जाएगा।

भोजपुर में अपराधियों ने सरेआम बेलगाम तांडव मचाकर रखा हुआ है। पिछले 72 घंटों के अंदर जिले के मुफस्सिल, जगदीशपुर, बहोरनपुर, कोईलवर, टाऊन एवं कृष्णगढ़ थाना क्षेत्रों में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर आठ लोगों को गोली मारी है।

वारदात में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई । दिनदहाड़े बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत फैला दिया है। शाहबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश एक तरफ अपराध कंट्रोल करने को लेकर मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरे तरफ अपराधी गोली मारकर मौत के घाट उतार दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू करते हुए कांडों का उद्भेदन भी किया है।