धोती कुर्ता पहन नए संसद के उद्घाटन में पहुचें थे पीएम मोदी ,सेंगोल की हुई स्थापना -क्या है इसका कारण?
NBL PATNA: नई संसद भवन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद खास रूप में दिखे. पीएम मोदी रविवार को परम्परागत भारतीय पोशाक धोती-कुर्ता पहनकर नए संसद भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का धोती-कुर्ता पहनने का बेहद खास कारण है. कुर्ता के ऊपर उन्होंने जैकेट पहना है . दरअसल, भारत के तमाम राज्यों में हिंदू परम्पराओं में धोती-कुर्ता को पवित्र परिधान माना जाता है. पीएम मोदी कई अवसरों पर ऐसे परिधान में दिखे हैं. ऐसे में संसद भवन का उद्घाटन करने के दौरान भी पीएम मोदी ने उसी परम्परा के अनुरूप धोती-कुर्ता पहनकर एक विशेष संदेश देने की कोशिश की. वहीं नए संसद भवन पहुंचकर पीएम मोदी गेट पर गाड़ी से उतरकर पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक गए. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के द्वारा उनका स्वागत किया गया और पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.