पनोरमा ग्रुप अब अररिया में पनोरमा एस.डी. वाटिका प्रोजेक्ट करेगा लंच...
पटना : नौ दिसंबर को पनोरमा ग्रुप की तरफ से अररिया में एक बड़े प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की जाने वाली है. नाम रखा गया है पनोरमा एस.डी. वाटिका. पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने बताया है कि नौ दिसंबर को अररिया के शिवपुरी महादेव चौक के नजदीक पनोरमा एस.डी. वाटिका प्रोजेक्ट की शुरूआत की जायेगी. उस दिन वहां पर भूमि पूजन किया जायेगा. उस दिन विधिवत काम की शुरूआत होगी.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से पूर्णिया में आधे दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट को सफलतम पूर्वक पूर्ण किया गया है, उसी तर्ज पर इस प्रोजेक्ट पर काम होगा. कोशिश है कि अररिया का यह नया प्रोजेक्ट कुछ अलग हो. उनकी कोशिश होती है उनका हर अपार्टमेंट,टाउनशिप या कॉमर्शियल कंप्लेक्स अन्य से बिल्कुल अलग हो. कुछ इसी तरह से अररिया का एसडी वाटिका भी होगा. यह कॉमर्शियल भी होगा.
आपको बता दे कि पूर्णिया में राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे एक ऐसी टाउनशिप है, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं ई-होम्स परिसर की. ई-होम्स का अनोखा प्रोजेक्ट पनोरमा ग्रुप की तरफ से लाया गया है. वर्तमान में 101 बीघे में बनाए गए ई-होम्स परिसर की खुबसूरती देखकर लोगों की आंखें चकरा जा रही है. साठ फीसदी भाग में हरियाली है. देश-विदेश से पेड़-पौधों को मंगाकर लगाया गया है. यानि सिर्फ चालीस फीसदी भाग में बंगला-विला बनाया गया है.
तरह-तरह के खुबसूरत रोशनी से टाउनशिप जगमगाता रहता है. टाउनशिप के अंदर वो हर खुबसूरत वस्तु है जो पटना छोड़िए मुंबई या फिर विदेशों में देखने को मिलती है. तभी तो देश-विदेश के कलाकार जब ई-होम्स पहुंचते हैं तो दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप की तरफ से बनाई गई ई-होम्स की चर्चा बॉलीवुड और पूरे देश में हो रही है। बॉलीवुड के लोग भी इस खुबसूरत टाउनशिप को देखकर आश्चर्यचकित हो जा गए.