आरा : चोरों ने सो रही महिलाओं के दरवाजे बाहर से बंद कर ले उड़े रुपये-गहने...
आरा : अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव स्थित बृजबिहारी राय के घर बुधवार की रात चोरों ने चोरी कर ली। चोरी इतनी सफाई से की गई कि घर वालों को भनक तक नहीं लगी और चोर तीन ट्रॉली बैग सहित बक्सा लेकर फरार हो गये। बताया जाता है कि चोर सबसे पहले छत पर चढ़े व सीढ़ी से घर के अंदर दाखिल हुए, जिसके बाद कमरे में सो रही महिलाओं के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए व अन्य कमरों में रखे ट्रॉली बैग सहित बक्सा उठाकर चंपत हो गये।
इसकी जानकारी घर वालों को तब हुई, जब गुरुवार की तड़के अपने-अपने कमरे के दरवाजे खोलने लगे। जब दरवाजा नहीं खुला तो महिलाओं की ओर से हो-हल्ला मचाया गया, जिसके बाद छत पर एक कमरे में सो रहे बुजुर्ग बृजबिहारी राय ने आकर दरवाजा खोला। संदेह होने पर अन्य कमरों की जांच की गई, जिसके बाद पाया गया कि नगदी व गहने वाले बैग व बक्सा घर से गायब है।
इसकी सूचना तत्काल अजीमाबाद थाने को दी गई। दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने जांच शुरू की। इस दौरान घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर चोरी गये ट्रॉली बैग व बक्से टूटे हुए हाल में मिले। हालांकि बक्से व बैग में रखे कीमती कपड़े चोरों की ओर से छोड़ दिये गये थे, लेकिन उसमें रखे नगदी सहित सोने व चांदी के जेवर लेकर भाग हो गये। इस मामले में स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।