आरा : छापेमारी के दौरान पुलिस से मारपीट कर फायरिंग के आरोपित बेटे को भगाने में लोजपा नेता हिरासत में...
आरा : नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर फायरिंग कांड में पुलिस की दबिश तेज हो गयी है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को आरोपितों के घरों में छापेमारी की गयी है। हालांकि अब तक कोई पकड़ में नहीं आ सका।
इधर, इस मामले में पुलिस ने आरोपित को भगाने के आरोप में एक लोजपा रामबिलास नेता को हिरासत में लिया है। वह श्रीटोला निवासी मनोज पासवान हैं। उन पर छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ मारपीट कर अपने आरोपित बेटे को भगाने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उनका पुत्र विश्वजीत पासवान फायरिंग में नामजद आरोपित है।
बताते चलें कि सोमवार की शाम गाड़ी लगाने के विवाद में आनंद नगर मोहल्ले में एक सीआरपीएफ जवान के घर पर चढ़ कर रोड़ेबाजी और फायरिंग की गयी थी। इसमें फौजी के घर आये रिश्तेदारों की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी थीं। उस मामले में फौजी की पत्नी की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इसमें आनंद नगर मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर मंटू कहार, उसके पिता गणेश कहार, उसी मोहल्ले के छोटू सोनार, लाला मउआर, चंदन चौधरी, रोहित कुमार और नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला बस स्टैंड निवासी विश्वजीत पासवान को नामजद किया गया है। आठ-दस अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है।
इसे लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी की ओर से पूरी रात छापेमारी की जाती रही। मंगलवार को भी छापेमारी चलती रही। डीआईयू टीम भी छापेमारी में लगी है।
पुलिस के अुनसार मंगलवार को डीआईयू टीम की छापेमारी के दौरान मनोज पासवान उलझ गये। पुलिस के साथ मारपीट करते हुए उनकी ओर से अपने आरोपित बेटे विश्वजीत पासवान को भगा दिया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ को लेकर टीम गठित कर दी गयी है। टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जायेगा।
पांच लाख रंगदारी मांगने का भी आरोप...
आनंद नगर मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर मंटू कहार व उसके गुर्गों पर फौजी के परिजनों से पूर्व में पांच लाख की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा है। फौजी राधेश्याम तिवारी की पत्नी ज्योति कुमारी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि पूर्व में मंटू कहार की ओर से पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी। कहा गया था कि आनंद नगर मोहल्ले में रहना है, तो रंगदारी देनी होगी। रंगदारी नहीं देने पर घर में रहने नहीं दिया जायेगा।
मंटू कहार की ओर से पुलिस से शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी गयी थी। ऐसे में डर के कारण उन्होंने केस नहीं किया था। प्राथमिकी में ज्योति कुमारी ने रोड़ेबाजी व फायरिंग के दौरान मंटू कहार व उसके गुर्गों पर सीसीटीवी तोड़ने व गाड़ी से दस हजार निकाल लेने का भी आरोप लगाया है।