मिडिया इलेवन ने ग्रीन पूर्णिया को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में...

मिडिया इलेवन ने ग्रीन पूर्णिया को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में...

पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के छठे व अंतिम दौर का प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चलता हुआ।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग के काम-काज करने वाले खेल प्रेमी भाग ले रहे है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है :- पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर"ने कहा।

         ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि घोषित कर दी गई है। इसकी सूचना सभी को दे दी है।

       आप सभी रजिस्टर विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय/ महोदया/क्लब अध्यक्ष महोदय/ सचिव/ कमिटी सदस्य गण/ कप्तान/खिलाड़ी गण, प्रशिक्षक/ मैच रेफरी, अंपायर, आर्बिटर एवं निर्णायक महोदय को सूचित करना है कि दिनांक :- 24/11/2023 दिन:- शुक्रवार समय पूर्वाह्न 10:00 बजे स्थान:- पनोरमा ग्रुप के द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के बैडमिंटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग,फुटबॉल, क्रिकेट एवं आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाना है। 

      पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह के अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

        मैच परिणाम:-

     ============

प्रथम मैच:-

=======

एकाउंट इलेवन बनाम बिहार पुलिस के बीच मुकाबला खेला गया। एकाउंट इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार पुलिस ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मिथुन ने 26 गेंदों में 28 रन, अशोक ने 19 गेंदों में 21 का योगदान दिया।

      एकाउंट इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विट्टू ने 2 विकेट एवं गौरव ने 1 विकेट प्राप्त किया।

      114 रनों का पीछा करते हुए एकाउंट इलेवन ने 13 ओवर 5 गेंदों में 3 विकेट खोकर 115 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। और सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया। इस जीत में अक्षय प्रियम ने 43 गेंदों में 50 रन एवं सक्षम सिंह ने 23 गेंद में 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

       बिहार पुलिस की ओर से गेंदबाजी करते हुए संतोष एवं अमर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

=================

दुसरा मैच:-

=======

ग्रीन पूर्णिया बनाम मिडिया इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। ग्रीन पूर्णिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिया इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए। जिसमें सदाब अली ने 32 गेंदों में 46 रन, राना 7 गेंदों में 18 रन एवं नितेश ने 20 गेंदों में 18 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

       ग्रीन पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन प्रभाकर एवं अनिमेष ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।

       ग्रीन पूर्णिया जीत के लिए 118 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई। बेहद रोमांचक मुकाबले में मिडिया इलेवन ने 8 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया। ग्रीन पूर्णिया की ओर से प्रेम आनंद ने 27 गेंदों में 39 रन, अमित 23 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया।

       मिडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजन यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया।

=================   

तृतीय मैच:-

=======

समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला चलता हुआ।

        मैच के अंपायर मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश स्कोरर प्रिंस पटेल थे।

        दिनांक 22/11/2023 को 

प्रथम मैच:-

=======

शिक्षक इलेवन बनाम आयकर विभाग बनाम अधिवक्ता इलेवन के विजेता के बीच।

द्वितीय मैच:-

=======

सेमीफाइनल मुकाबला :- केनरा बैंक बनाम मिडिया इलेवन के बीच।

तृतीय मैच:-

=======

एकाउंट इलेवन बनाम गुप डी के चैंपियन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

       इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, शुभम् राज,रितेश कुमार झा, सैयद जब्बार हुसैन, मो मंजर मोहशिम के साथ - साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।