"PIECEWING PRODUCTION " के बैनर तले बनी फिल्म "लीगल बाबा" जो एक सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर बनी एक बेतरीन फिल्म है...
पटना : "PIECEWING PRODUCTION " के बैनर तले बनी फिल्म "लीगल बाबा" जो एक सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर बनी एक बेतरीन फिल्म है।
आपने हमेशा से यह सुना और माना है कि आम आदमी के मुद्दे संसद भवन में राजनेताओं द्वारा उठाए जाते हैं, लेकिन अगर कहा जाए कि यह बात अधूरी है, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि हमेशा से एक जगह है जहां आम आदमी के मुद्दों पर चर्चा होती रही है, और वह है देश की भारतीय चाय की दुकानें।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार की चाय दुकानों पर जो चर्चाएं होती हैं और उनसे जो कहानियाँ निकलती हैं, वे किसी संसद भवन की चर्चा से कम नहीं होती हैं। हिंदी फीचर फिल्म 'लीगल बाबा' कुछ इसी तरह के मुद्दों, चर्चाओं और आम आदमी की समस्याओं को लेकर है। यह फिल्म बताती है कि सरकार इन मुद्दों पर कितनी सजग रहती है। इस फिल्म में भारतीय आम आदमी के राजनीतिक, आर्थिक, तथा सामाजिक पहलुओं को हास्य और व्यंग्य के रूप में दर्शाया गया है।
यह फिल्म समाज को एक आईना दिखाने का प्रयास करती है। यह आज के समाज की एक ऐसी कहानी है जो आपको हँसाएगी, गुदगुदाएगी, रुलाएगी और अंत में एक संदेश भी देगी। यह एक "सोशल ड्रामा" फिल्म है, जिसमें समाज की विसंगतियों, बुराइयों, प्रेम और नियति के खेल को बहुत भी सूक्ष्म और मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है।
वहीं, 'लीगल बाबा' के निर्देशक अभिनव ठाकुर जी की बात करें तो वह समाज के विभिन्न वर्गों की कहानियाँ कहते हैं। हमारा भारतीय समाज, जो आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और अन्य आधारों पर विभाजित है, हमेशा अभिनव जी की फिल्मों में इन पहलुओं पर बात की जाती है। उनकी फिल्मों की विशेषता यह है कि वे हमेशा निष्पक्ष रहे हैं और उन्होंने मुद्दों और उनसे उपजी कहानियों को बड़े ही कलात्मक ढंग से दर्शाने का प्रयास किया है। फिल्म 'लीगल बाबा' में भी अभिनव जी का यही प्रयास आपको दिखेगा और यह आपको बहुत पसंद आएगा।
अभिनव ठाकुर जी ने इससे पहले बिहार के लौंडा नाच पर आधारित और भिखारी ठाकुर को समर्पित फिल्म 'लिपस्टिक बॉय' बनाई है, जो काफी चर्चा में रही है और बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 'लिपस्टिक बॉय' को कई फिल्म फेस्टिवल्स में खूब सराहा गया है, इसके साथ ही फिल्म के निर्देशक, लेखक और सभी कलाकारों के काम की भी बहुत प्रशंसा की गई है।
वहीं, 'लीगल बाबा' फिल्म के लेखक हैं यश गौर्य हैं, जिन्होंने अभिनव जी के साथ 'लिपस्टिक बॉय' भी लिखा है। 'लीगल बाबा' फिल्म में शीर्षक भूमिका में हिंदी और मराठी फिल्म जगत के बहुचर्चित और दिग्गज अभिनेता विजय निकम जी हैं, जिन्हें आप 'ज़ोंबीवाली', 'ताज़ा खबर', 'अरुण गवली' तथा अन्य फिल्मों में जरूर देखा होगा। इनके अलावा मुख्य भूमिका में 'पंचायत' फेम बनराकस उर्फ़ दुर्गेश कुमार हैं, जो NSD के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं। वो अपने स्वाभाविक अभिनय से किसी भी किरदार को जीवंत करने में माहिर हैं।
वहीं, फिल्म और टीवी जगत के बेहतरीन अभिनेता और हास्य कलाकार, जिन्होंने 'लापतागंज' सीरियल से दर्शकों का दिल जीता है और घर-घर में फेमस हुए हैं, NSD के सीनियर अभिनेता कृष्णा भट्ट भी इस फिल्म में एक खास किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में 'UP 65' फेम और यशराज की आने वाली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' के कलाकार शरत सोनू भी हैं, जिनकी भूमिका आम आदमी को अपने सपनों को कभी ना छोड़ने की याद दिलाएगी।
सत्येंद्र सोनी, जिन्होंने सुपर हिट फिल्म 'लापता लेडीज़' में एक बेहतरीन किरदार में दिखे थे । इसके अलावा सत्येंद्र ने अनिल शर्मा के साथ भी फिल्म की है और इस फिल्म 'लीगल बाबा' में एक बहुत ही अच्छी भूमिका में आपको हँसाते नजर आएंगे।
'कटहल' फिल्म फेम शशि रंजन, जिन्हें आपने कितने ही एड फिल्मों में देखा होगा, और 'फर्ज़ी' वेब सीरीज फेम अनुरेखा भगत, जो फिल्मों में लगातार बेहतर काम कर रही हैं, इस फिल्म 'लीगल बाबा' में लीड महिला कलाकार के रूप में दिखेंगी।
इसके अलावा 'पंचायत' के नए सचिव जी, यानी हिंदी और मराठी फिल्मों के अभिनेता विनोद लक्ष्मण सूर्यवंशी जी भी एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में नवोदित कलाकारों की बात करें तो धर्मेंद्र कुमार, जो FTII पुणे से अभिनय में प्रशिक्षित हैं और काफी लंबे समय से थिएटर भी करते रहे हैं, एक अच्छी भूमिका में हैं। राजीव गुप्ता, जो लगभग 8 वर्षों से थिएटर में अभिनय की बारीकियाँ सीखते रहे हैं, इस फिल्म में एक भूमिका में हैं। साहिल पटेल, 'बजरंगी भाईजान' फेम, जो एक बेहतरीन कलाकार हैं, इस फिल्म में आपको हँसाते नजर आएंगे।
वहीं, इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा सिंह, जो बिहार की बेटी हैं, फिल्हाल मुंबई में रहकर सिरिल, सिनेमा में कार्यरत हैं। इनका जन्म मधुबनी जिले के शाहपुर गांव में हुआ हैं। इन्होंने पटना रंगमंच से जुड़कर फिल्म टेलिवीजन में लगातार काम करती आ रही हैं,'न्यूज़ 18 बिहार - झारखंड के चर्चित टॉक शो 'भाभी जी मैदान में हैं' से इन्हें ख़ूब फेम मिला! बेस्ट एंकरिंग के लिए इन्हें ENB अवॉर्ड भी मिला है।
रेखा सिंह इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इनके अलावा मीनाक्षी चुघ, अलका जी, राजेश देसाई तथा रजनीश रंजन जैसे बेहतरीन हिंदी सिनेमा के कलाकारों से सजी यह मल्टी स्टारर फिल्म है 'लीगल बाबा'।
इसके अलावा फिल्म के निर्माण पक्ष पर बात करें तो 'लीगल बाबा' फिल्म को 'PIECEWING PRODUCTION' के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके निर्माता नरेंद्र पटेल जी हैं, जो गुजरात से हैं। नरेंद्र पटेल जी और उनका प्रोडक्शन हाउस PIECEWING PRODUCTION Pvt. Ltd. हमेशा सोशल मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाते हैं। नरेंद्र पटेल जी हिंदी और गुजराती सिने जगत के उन निर्माताओं में से एक हैं, जो कला और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
वह ऐसी फिल्मों और निर्देशकों को प्रोत्साहित करते हैं, जो स्वतंत्र, लीक से हटकर और कुछ अलग तरीके से कहानी कहने के साथ-साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का विज़न रखते हैं। इस तरह की साहसिक, विज़नरी और मनोरंजन से भरपूर कथानक वाली फिल्मों में 'बिसाही' और 'लीगल बाबा' भी शामिल हैं, जिनके निर्माता नरेंद्र पटेल जी तथा निर्देशक अभिनव ठाकुर हैं।