नवअस्तित्व फ़ाउंडेशन की अमृता सिंह और पल्लबी सिन्हा ने दो महिलाओं को दिया सिलाई मशीन .. पूरी जानकारी ?
NBL PATNA :आज पटना में कोरोना काल में,आक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध श्री गौरव राय के पहल पर दो महिलाओं सिंमपी देवी नवादा और सबिता देवी खेमनी चक को दो सिलाई मशीन दिया गया। गौरव राय के मित्र ने पाँच सिलाई मशीन उपलब्ध कराया। इन मशीनों को नवअस्तित्व फ़ाउंडेशन की अमृता सिंह और पल्लबी सिन्हा के हाथो से दिया गया।अमृता जी ने बताया की ये उनके द्वारा संचालित १२ वा सेंटर है जहाँ महिलाओं को स्वरोज़गार के लिये मशीन मुफ़्त में उपलब्ध कराया जाता है।
गौरव राय ने बताया की उनके, परिवार और दोस्तों के द्वारा आज तक ४५ सिलाई मशीने उपलब्ध करा कर समाज में ज़रूरतमंदों के जीवन स्तर में बदलाव लाने की कोशिश की जा रही।गौरव ने बताया की हम ५६ लोगों का एक समूह बन गया है जिनकी कोशिश है समाज में बदलाव लाना, माना हमारी पहल बहुत छोटी है और ज़रूरतमंदों की संख्या काफ़ी लंबी, लेकिन ये भी सत्य है जो दौड़ता है वहीं जीतता है या हारता है।
हम लोगों के पहल ने आज तक क़रीब 179 साइकलें 45 सिलाई मशीने और बिहार के भिन्न भिन्न जिलो में अपने प्रयास से क़रीब 123 विद्यालय और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीने लगवा चुके हैं। आने वाले दिनों में क़रीब 8 सिलाई मशीने, पाँच साइकिल और सात सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीने लगाने का प्लान है। ग्रामीण इलाक़ों में महिलाएँ अपने लिये मचीन ले कर घर पर ही लोगों को सिलाई सीखा कर आत्मनिर्भर बनायेगी और अपने लिये स्वरोजगार भी उत्पन्न करेगी!