32 इंस्पेटर का किया गया ट्रांसफर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यालय ने लिया फैसला, शाहाबाद के 108 इंस्पेक्टर भी शामिल...
आरा : शाहाबाद में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया गया है। भोजपुर जिले के 32 पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) समेत शाहाबाद रेंज के 108 इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से यह कदम उठाया गया है।
एक जिले में 3 साल तक की अवधि पूर्ण करने वाले इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें जिले के नवादा कोईलवर शाहपुर चरपोखरी संदेश सहित जिले के दर्जन व से अधिक थानाध्यक्ष शामिल है।
32 इंस्पेक्टरों में 28 इंस्पेक्टर 2009 बैच के हैं। इन अधिकारियों में अधिकांश जो प्रोन्नत इंस्पेक्टर और 3 साल से एक ही जिले में कार्यरत थे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तबादला किया गया है। इसे लेकर शाहाबाद रेंज के डीआईजी रविंद्र चंद्र जहां की ओर से बुधवार को क्षेत्रादेश जारी कर दिया गया है। एक फरवरी से जिले से सभी इंस्पेक्टरों को विरमित कर दिया जाएगा।
इन 32 इंस्पेक्टर का हुआ तबादला...
शंभू कुमार भगत, संजय कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार-1, कमलेश्वर कुमार, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दयानंद प्रसाद, अशोक चौधरी, अवधेश कुमार-2, पूनम कुमारी, प्रमोद कुमार-2, संतोष कुमार रजक, निकुंज भूषण प्रसाद, अविनाश कुमार, राम लखन प्रसाद, नित्यानंद शर्मा, सुदेह कुमार, चंदन कुमार झा, प्रमोद कुमार-1, ओम प्रकाश कुमार, राकेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सुमन, विजय प्रसाद, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार-2, शिवेंद्र कुमार, अरविंद कुमार-3, श्वेता पोद्दार, मनीष कुमार-1 और प्रवीण कुमार शामिल हैं।