सीतामढ़ी सांसद सेटिंग की राजनीति कर तिरहुत के साथ विश्वासघात किया है- राकेश रौशन

सीतामढ़ी सांसद सेटिंग की राजनीति कर तिरहुत के साथ विश्वासघात किया है- राकेश रौशन

तिरहुत में देवेश चंद्र ठाकुर और सरकार पर निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रौशन ने गंभीर आरोप लगाये- 

**चुनाव जीतने के लिए पिछले  22 साल से सेटिंग कर आरजेडी से डमी कैंडिडेट दिलवाते है देवेश बाबू- राकेश रौशन 

**सीतामढ़ी सांसद सेटिंग की राजनीति कर तिरहुत के साथ विश्वासघात किया है। राकेश रौशन 

**सरकार शिक्षकों की उचित माँगो को भी दबाती है। उन्हें अपनी माँगो को रखने के लिए पीटा जाता है। 

**शिक्षकों को कोई आवाज़ सदन में नहीं है। 

**इस बार उठ पहाड़ के नीचे आया है।देवेश बाबू ने कार्यकर्ताओं को छुरा मार बाहर से प्रत्याशी लाया है। -राकेश रौशन 

**मेरे चुनाव में खड़े होने से उनके प्लान पर पानी फिर गया है- राकेश रोशन 

**राकेश रोशन ने यह भी कहा, “तिरहुत में एमएलसी का चुनाव निर्दल लड़ना मेरे लिए प्राथमिकता है क्योंकि मैं सदन से सड़क तक निष्पक्ष होकर जनता की बात रख पाऊंगा। 

**सभी बड़े-बुजुर्गों, युवाओं, माताओं और बहनों की आवाज को मैं सदन में मजबूती से उठाऊंगा।”